उत्तराखंड

राज्य की अर्थिकी को गति देगी शीतकालीन चारधाम यात्राः चौहान

चौहान ने कहा कि यातायात मार्गों की सुगमता , छोटे बड़े स्थलों पर व्यवस्थाओं में हुए गुणात्मक सुधार और यात्रियों के लिए सुरक्षित तथा बेहतर सुविधा से यह संभव हुआ।  अब इन सभी पावन धामों के भक्त अपने भगवान का दर्शन बारहों महीने कर सकेंगे।

धामी सरकार की यह पहल लाखों श्रद्धालुओं की मुराद को भी पूरा करने वाला कदम

देहरादून। भाजपा ने प्रदेश मे शीतकालीन यात्रा की सफलता के लिए धामी सरकार के प्रयासों का स्वागत करते हुए इसे राज्य की अर्थिकी के लिए मील का पत्थर बताया। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में बारहमासी यात्रा के सुचारू होने को मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की एक और बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने शीतकाल में यात्रियों को जीएमवीएन के होटलों में 25 फीसदी रियायत, पंच बद्री केदार के साथ शीतकालीन गद्दी स्थलों के आसपास व्यवस्था, ढांचागत विकास, यात्रा मार्गों पर होटल, पार्किंग, खाने पीने और स्वास्थ्य आदि व्यवस्था दुरस्त करने को राज्य सरकार की गंभीरता बताया। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण से पूर्व से ही सभी वर्ष भर यात्रा संचालन की जरूरत को जानते थे। और ऐसा भी नहीं है कि पहले इस संबंध में प्रयास नहीं किए गए। लेकिन दशकों पुराने देवभूमिवासियों के इस सपने को साकार करने का काम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार में ही संभव हुआ है।
चौहान ने कहा कि यातायात मार्गों की सुगमता , छोटे बड़े स्थलों पर व्यवस्थाओं में हुए गुणात्मक सुधार और यात्रियों के लिए सुरक्षित तथा बेहतर सुविधा से यह संभव हुआ।  अब इन सभी पावन धामों के भक्त अपने भगवान का दर्शन बारहों महीने कर सकेंगे। क्योंकि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में यहां के आधारभूत ढांचे में ऐतिहासिक बदलाव किए गए हैं। जिसमें सबसे बड़ा योगदान है, चारों धामों के सफर को सुगम, सुरक्षित और बारहमासी ऑल वेदर सड़क परियोजना है।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे पूर्व पर्यावरण और अन्य कारणों की आड़ में इस आल वेदर प्रोजेक्ट का विरोध करने और गैरजरूरी बताने वालों के लिए यह जवाब है। देव भूमिवासी आश्वस्त थे कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सामरिक, सामाजिक और पर्यटन की दृष्टि से भी यह योजना देवभूमि के लिए स्वर्णिम युग लाने वाली होगी।
उन्होंने शीत कालीन यात्रा के इस प्रयास को उन लाखों श्रद्धालुओं की मुराद को भी पूरा करने वाला बताया जो किन्हीं कारणों से निश्चित अवधि में देवभूमि नहीं पहुंच पाते थे। उनका अब ऑफ सीजन में आना, राज्य की आर्थिकी को बूस्ट अप करने वाला साबित होगा। दूसरी ओर यात्रा रूट से जुड़े व्यवसाईयों और स्थानीय कारोबारियों को भी इससे लाभ होगा तो युवाओं को भी  रोजगार का बड़ा अवसर मिलेगा।
उन्होंने भरोसा जताया कि अब हर मौसम में चलने वाली शीतकालीन यात्रा इन सड़कों पर सभी जरूरी सुविधाओं के साथ आगे बढ़ेगी। विकास के नये आयाम जुड़ेंगे और निश्चित रूप से राज्य आगामी दशक का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button