रुड़की। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर जहां आज पूरी दुनिया और भारत में लोगों में भारी आक्रोश है वहीं रुड़की में भी आज बड़ी संख्या में भाजपा और हिंदू संगठनों से जुड़े हजारों कार्यकर्ताओं ने शहर में जोरदार रैली निकालकर बंगलादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की।इस रैली में भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा, राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी और जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी के अलावा बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि बांग्लादेश सरकार हिन्दुओं को जानबूझकर निशाना बना रही है जिसे भारत का हिंदू किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है उसे पूरी दुनिया देख रही है आए दिन बांग्लादेश सरकार हिन्दुओं का शोषण और उनका दमन कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।इस मौके पर भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी ने कहा कि आज बंगलादेश सरकार के खिलाफ भारत के सभी लोग एकजुट हो चुके है
वहां पर मानवता को खत्म किया जा रहा है।उन्होंने केंद्र सरकार से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की।उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार की तानाशाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग रैली में शामिल हुए।इस मौके पर रेलवे बोर्ड की सलाहकार पूजा नंदा।
झबरेड़ा से नगर पंचायत पूर्व चेयरमैन मानवेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, चरब जैन, आदेश सैनी, भाजपा नेता अरविंद कश्यप, प्रवीण सिंधु, भाजपा नेता सौरभ शर्मा, पंडित रमेश सेमवाल, ठाकुर देवी, संजय कश्यप, चंद्रप्रकाश बाटा, ठाकुर संजय सिंह, धर्मवीर शर्मा, जसबीर चौधरी, भाजपा युवा जिला अध्यक्ष गौरव कौशिक, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।