एडिलेड। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही पांच मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। वहीं, हार के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट टैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा झटका लगा है। भारत की इस हार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल भी पूरी तरह से बदल गई है। टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में नंबर एक से अब तीसरे नंबर पर आ गई है। साथ ही भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा है।
भारत की इस हार से अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस अब और रोमांचक हो गई है। हालांकि, भारत के पास अभी मौका है कि वो अपने नसीब को अपने हाथ में रखे। टीम इंडिया के पास इस सीरीज में अभी भी 3 मैच बचे हुए हैं। ऐसे में अगर भारतीय टीम बचे हुए तीनों मैच जीत लेती है तो वो सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लेगी, यानी टीम इंडिया बिना किसी परेशानी के फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, टीम इंडिया अगर इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम करती है, तो भी वह फाइनल में पहुंचने की बड़ी दावेदार होगी। बस साउथ अफ्रीका को श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी।