उत्तराखंडदेश-विदेश

सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में उत्तराखंड का शर्मनाक प्रदर्शन

उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 150 रन बनाए। समर्थ 42 को छोड़कर कोई बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका।

7 में से 5 मैच हारकर हुआ बाहर
देहरादून। उत्तराखंड के लिए टी20 घरेलू सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। राष्ट्रीय सैयद अली मुश्ताक टी20 टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम अपने ग्रुप बी में 7वें नंबर पर रही है। टीम 7 मैचों में से सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी। 5 मैचों में उसे हार मिली है। चौंकाने वाली बात तो ये है कि त्रिपुरा जैसी नौसिखिया टीम भी उत्तराखंड से प्वाइंट टेबल में ऊपर है। उत्तराखंड से नीचे सिर्फ सिक्किम ही अंतिम स्थान पर है।
सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का पहला मैच जीता उत्तराखंडरू 2024-25 के सत्र में उत्तराखंड ने 23 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत अपने से बहुत मजबूत कर्नाटक की टीम के साथ मैच से की। अपने पहले ही मैच में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने सितारों से सजी कर्नाटक की टीम को हराकर खलबली मचा दी। उत्तराखंड ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना डाले थे।
उत्तराखंड प्रीमियर लीग के हीरो युवराज ने अपने पहले ही सैयद मुश्ताक अली टी20 मैच में जोरदार शतक जड़ा था। युवराज ने सिर्फ 60 गेंदों पर 11 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 123 रन बनाए थे। विकेट कीपर आदित्य तारे ने भी 23 गेंदों पर 42 रनों की उफनती पारी खेली। कर्नाटक लक्ष्य से 6 रन दूर रह गया। इस तरह पहले ही मैच को जीतकर उत्तराखंड ने सीधे 4 अंक हथिया लिए थे। ये मैच मध्य प्रदेश के एमरल्ड हाईस्कूल ग्राउंड इंदौर में खेला गया था।
उत्तराखंड का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में पांड्या बंधुओं की टीम बड़ौदा से हुआ। इस मैच को बड़ौदा ने आसानी से 5 विकेट से जीत लिया। उत्तराखंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन बनाए थे। अवनीश सुधा ने 27 गेंदों पर 38 और समर्थ ने 25 गेंदों पर 42 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज हल्का-फुल्का योगदान दे पाए। बड़ौदा ने क्रुणाल और हार्दिक पांड्या की तूफानी पारियों की बदौलत आसानी से मैच जीत लिया। क्रुणाल ने 35 गेंदों पर 45 रन बनाए। हार्दिक ने 21 गेंदों पर नाबाद 41 रन पीटे।
उत्तराखंड का तीसरा मैच 27 नवंबर को एमरल्ड हाईस्कूल ग्राउंड इंदौर में सिक्किम के साथ हुआ। नॉर्थ ईस्ट के इस कमजोर प्रतिद्वंदी को उत्तराखंड ने आसानी से 8 विकेट से हरा दिया। सिक्किम ने पहले खेला और उनकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 86 रन बना सकी। युवराज चौधरी ने इस बार बॉलिंग में हाथ दिखाते हुए 4 विकेट चटकाए। उत्तराखंड ने इस टार्गेट को सिर्फ 2 विकेट खोकर 7।1 ओवर में हासिल कर लिया। युवराज ने 26 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए।
उत्तराखंड का चौथा मैच 29 नवंबर को एमरल्ड हाईस्कूल ग्राउंड इंदौर में सौराष्ट्र के साथ हुआ। इस मैच में सौराष्ट्र ने उत्तराखंड को 43 रन से रौंद दिया। सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए। उत्तराखंड की टीम 6 विकेट पर सिर्फ 143 रन बना सकी। स्वप्निल सिंह 44 को छोड़कर कोई बल्लेबाज जीत का प्रयास करता नहीं दिखा।
उत्तराखंड का 5वां मैच 1 दिसंबर को होल्कर स्टेडियम इंदौर में त्रिपुरा के साथ हुआ। उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 150 रन बनाए। समर्थ 42 को छोड़कर कोई बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका। अभी तक गेंदबाजों का धुआं उड़ा रहे युवराज भी 23 गेंद में सिर्फ 22 रन बना सके। शंकर रावत ने तो 20 गेंदों में सिर्फ 16 रन बनाए। अवनीश सुधा 11 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाकर टेस्ट मैच खेलते नजर आए। त्रिपुरा ने 150 रन का लक्ष्य सिर्फ 2 विकेट खोकर 14।2 ओवर में ही प्राप्त कर लिया।
6वें मैच में भी उत्तराखंड की हार का सिलसिला जारी रहा। इस बार टीम गुजरात के हाथों बुरी तरह पिटी। एमरल्ड हाईस्कूल ग्राउंड इंदौर में उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए। समर्थ 39 गेंदों पर 54 रन, कुनाल चंदेला 27 गेंदों पर 43 रन और आदित्या तारे 26 गेंदों पर 54 रन ने टीम को 200 के पार ले जाने की नींव रखी, लेकिन निचला क्रम फेल रहा। 182 रन का लक्ष्य गुजरात ने सिर्फ 13।1 ओवर में हासिल कर उत्तराखंड के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं। उर्विल पटेल ने सिर्फ 41 गेंदों पर नाबाद 115 रन बनाए। उत्तराखंड के सभी गेंदबाजों ने 10 से ऊपर के रन रेट से रन लुटाए। अग्रिम तिवारी ने तो सिर्फ 3 ओवर में ही 56 रन लुटा दिए। स्वप्निल सिंह ने 2 ओवर में 32 रन पिटाए।
7वें मैच में उत्तराखंड की और बुरी गत हुई। इस बार तमिलनाडु ने उत्तराखंड की टीम को 94 रनों से रौंद डाला। तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए। उत्तराखंड की टीम 20 ओवर में सिर्फ 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। उत्तराखंड का स्कोर कार्ड टेलीफोन नंबर जैसा दिख रहा था। उत्तराखंड के 8 बल्लेबाज दहाई की संख्या तक भी नहीं पहुंचे।
इस तरह उत्तराखंड के सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का अनुभव बेहद खराब रहा। टीम अपने 7 में से 5 लीग मैच हाकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। 7 लीग मैचों से उत्तराखंड 2 जीत के साथ सिर्फ 8 अंक ही हासिल कर सका। पहली बार सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी खेले युवराज चौधरी ने उत्तराखंड की ओर से 5 मैचों में सबसे ज्यादा 234 रन बनाए। रन बनाने के मामले में वो सभी टीमों में 23वें नंबर पर रहे। आदित्या तारे ने 7 मैचों में उत्तराखंड से दूसरे नंबर पर रहते हुए 180 रन बनाए। बाकी किसी बल्लेबाज ने उल्लेखनीय खेल नहीं दिखाया। गेंदबाजों का इतना बुरा हाल था कि टॉप 50 में भी कोई गेंदबाज जगह नहीं बना सका।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button