ऋषिकेश में चोरी की बढ़ती वारदातों पर जताई नाराजगी
ऋषिकेश। एसपी देहात जया बलूनी ने गुरुवार पांच दिसंबर को चारधाम यात्रा बस ट्रांजिट कैंप में ऋषिकेश, रायवाला और रानीपोखरी के थाने के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान एसपी देहात जया बलूनी ने ऋषिकेश और रायवाला थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरी व अन्य आपराधिक वारदातों पर नाराजगी जताई। साथ ही पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में एसपी देहात ने सभी पुलिस अधिकारियों से चोरी और सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि को लेकर सवाल जवाब किए। शहर में बढ़ी रही आपराधिक वारदातों और सड़क दुर्घटनाओं पर कैसे लगाम लगाया जाए, इसको लेकर भी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।
बैठक के बाद एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि ऋषिकेश और रायवाला क्षेत्र में जितनी भी चोरियां हुई है, उनका जल्द ही खुलासा किया जाएगा। पुलिस चोरों को पकड़कर जल्द ही खलाखों के पीछे भेजेगी। क्षेत्र में जितनी भी चोरियां हुई है, उनको खोलने के लिए पुलिस के साथ एसओजी की टीम भी काम कर रही है।
इसके अलावा क्षेत्र में लगभग 40 सीसीटीवी कैमरे खराब है, जिनको चालू करने के लिए संबंधित विभागों से पत्राचार भी शुरू कर दिया गया है। बैठक में चोरी और ट्रैफिक के मुद्दे के अलावा अधिकारियों को पेंडिंग विवेचना जल्द पूरी करने के साथ फरार वारंटी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। थाना, कोतवाली और चौकी में आने सभी फरियादी की शिकायत लेने को कहा गया है।