उत्तराखंडदेश-विदेश

पौड़ी व अल्मोड़ा के एआरटीओ प्रवर्तन सस्पेंड, सीएम ने की 4-4 लाख के मुआवजे की घोषणा

जिसके बाद रामनगर हॉस्पिटल से तीन घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेज गया। घटना स्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है।

देहरादून। अल्मोड़ा जिले में सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 36 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों को परिजनों को चार-चार लाख रुपए और घायलों को एक-एक लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। सीएम धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा से संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन का सस्पेंड करने का आदेश दिए हैं। इसी के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं कि गंभीर रूप से घायल लोगों को तत्काल एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में भेजा जाएगा। जिसके बाद रामनगर हॉस्पिटल से तीन घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेज गया। घटना स्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है।
जानकारी के मुताबिक गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की बस गोलीखाल से रामनगर आ रही थी, तभी बीच रास्ते में अल्मोड़ा जिले के मारचूला में कूपी गांव के पास यात्री से भरी हुई बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 36 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। कई लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों को रामनगर और हल्द्वानी के सरकारी हॉस्पिटल के अलावा ऋषिकेश एस्म में भी भेजा गया है। एम्स से डॉक्टरों की टीम भी रामनगर आ रही है।

मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मिलेगें 2-2 लाख
देहरादून। अल्मोड़ा जिले में सोमवार चार नवंबर सुबह हुई बस दुर्घटना में 36 लोगों की मौत हो गई। वहीं 24 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी शोक-संवेदनाएं व्यक्त की हैं। साथ ही केंद्र सरकार ने मृतकों को परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख और घायलों के 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
बता दें कि चार नवंबर को सुबह 9 बजे के करीब पौड़ी से रामनगर जा रही जेएमओयू की बस अल्मोड़ा जिले में खाई में गिर गई। इस हादसे में 36 लोगों के मरने की जानकारी है। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। राज्य सरकार की तरफ से भी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए और घायलों एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की गई हैं।

महेंद्र भट्ट ने अल्मोड़ा में हुए बस हादसे पर किया दुख प्रकट
देहरादून। भाजपा ने अल्मोड़ा में हुए दुर्भाग्यपूर्ण बस हादसे पर दुख प्रकट किया है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस दुर्घटना में हुई असामयिक मौतों पर संवेदना व्यक्त करते हुए, उनकी आत्माओं को प्रभु श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है। वहीं ईश्वर से सभी प्रभावित परिजनों को इस असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। साथ ही उन्होंने घटना में घायलों के भी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की उम्मीद जताई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में सरकार पूरी तरह उनके साथ है और हर संभव मदद की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रथमिक रूप से लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही की गई है। साथ ही घटना की जांच हो रही है और जो भी दोषी होगा उन पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button