उत्तराखंड

उपराष्ट्रपति ने एम्स में मां के नाम पौधा अभियान के तहत पौध लगाई

कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि छात्रा के परिजनों की तहरीर पर नीरज रुबाली के खिलाफ पॉक्सो में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

देहरादून। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे। उन्होंने परिसर में मां के नाम एक पौधा अभियान के तहत पौधरोपण किया। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने कोलकाता में महिला डाॅक्टर के साथ हुई घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम की है। हमारे कुटुंब की बेटी ने जनता की सेवा के लिए न दिन देखा न रात। उसके साथ दुष्कर्म और निर्ममता अकल्पनीय है। डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ दुखी हैं। इस घटना से मां बाप भी सोचेंगे कि बेटी को डॉक्टर बनाएं या न बनाएं। जब ये बात सोचते हैं तो दिल विचलित होता है। उन्होंने कहा जिस बच्ची ने डॉक्टर बन कर हमारे शरीर को बचाने की कोशिश की उसके ही शरीर को तार-तार कर दिया। मैं आपके दुख में अपनी भागेदारी प्रकट करने आया हूं।

स्कूल टीचर ने की 10वीं की छात्रा से की छेड़छाड़
हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र में एक स्कूली शिक्षक पर नाबालिग छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। साथ ही छात्रा के इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अश्लील फोटो भेजने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रा ने तंग आकर रोड हंटर ग्रुप से शिकायत की, इसके बाद ग्रुप के सदस्य छात्रा को लेकर कोतवाली पहुंचे। वहीं परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया है। रोड हंटर ग्रुप (निजी संस्था) ने सोशल मीडिया में महिलाओं, छात्राओं के लिए एक हेल्पलाइन नंबर बनाया है। इसमें वह महिलाओं की ओर से आई शिकायत पर पीड़िता की मदद करते हैं। बीते दिन रोड हंटर ग्रुप के सदस्य 10वीं की छात्रा के पास पहुंचे। उधर छात्रा के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को शिकायत सौंपी। शिकायत में कहा गया कि नैनीताल रोड का एक स्कूल टीचर ने बीते दिनों से छात्रा से अश्लील हरकत करना शुरू किया।शिकायत में टीचर पर अश्लील बात करने का भी आरोप लगाया है। वहीं टीचर छात्रा के सोशल मीडिया अकाउंट में जुड़ गया और अश्लील फोटो भेजने लगा। जिसके बाद वह लगातार छात्रा से अश्लील हरकत करने लगा। छात्रा ने तंग आकर रोड हंटर ग्रुप से मदद मांगी। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि छात्रा के परिजनों की तहरीर पर नीरज रुबाली के खिलाफ पॉक्सो में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जेल से रिहा होने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव
रुड़की। जेल से रिहा होने के बाद एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक हरीश उर्फ मोनी नाम का व्यक्ति रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब मोहल्ले में रहता था। बताया गया है कि हरीश उर्फ मोनी अलग-अलग मामलों में कई बार जेल जा चुका है और बीते दिन ही वो जेल से रिहा हुआ था। वहीं पुरानी तहसील स्थित पड़ाव में बीती देर शाम मछली मोहल्ले के पास उसका शव पड़ा हुआ मिला। वहीं शव मिलने के बाद आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, इसी दौरान किसी ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही तत्काल गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घटनास्थल की जानकारी ली। मृतक के हाथ पर जेल से रिहाई की मुहर भी लगी हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button