Nainital में वन विभाग की टीम ने पेट्रोल टैंक को रोका, की चेकिंग तो अंदर का नजारा देख फटी रह गईंं आंखें
मुखबिर द्वारा बताया गया पेट्रोल टेंकर संख्या- यूपी-25 एफटी- 8425 पहुंचा। मौके पर वन कर्मियों को देख वाहन चालक ने वाहन तेजी से भगा दिया। मामले में संलिप्त व फरार लोगों के विरुद्ध विभागीय जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
नैनीताल।पहाड़ों पर पेट्रोल व डीजल सप्लाई करने वाला टैंकर अब लीसा तस्करी में भी काम लाया जा रहा है। नैनीताल वन प्रभाग के मनोरा रेंज में वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पेट्रोल टैंक से 365 टिन लीसा बरामद किया है। हालांकि वाहन चालक फरार हो गया। टीम ने लीसा व वाहन सीज कर सुल्तानपुर काठगोदाम स्थित डिपो में खड़ा कर दिया है।
रानीबाग चेक पोस्ट पर चेकिंग की
मनोरा रेंजर मुकुल शर्मा को मंगलवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि पहाड़ से पेट्रोल के टैंकर में अवैध रूप से लीसा मैदान की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर विभागीय टीम रानीबाग चेक पोस्ट पर चेकिंग में जुट गई। सुबह करीब साढ़े चार बजे पहाड़ की ओर से मुखबिर द्वारा बताया गया पेट्रोल टेंकर संख्या- यूपी-25 एफटी- 8425 पहुंचा। मौके पर वन कर्मियों को देख वाहन चालक ने वाहन तेजी से भगा दिया।
मगर टीम ने पीछा कर किसी तरह वाहन रोक लिया। इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक फरार हो गया। टैंकर की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में लीसे के टिन बरामद हुए। रेंजर मुकुल शर्मा ने बताया कि टैंकर में 365 टिन लीसा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत करीब दस लाख रुपये है।
बताया कि वाहन व लीसा जब्त कर सुल्तानपुर काठगोदाम स्थित डिपो में पहुंचा दिया गया है। मामले में संलिप्त व फरार लोगों के विरुद्ध विभागीय जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।