अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के दो अंतरिक्ष यात्री (एस्ट्रोनॉट्स) लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर फंसे हुए हैं। ये एस्ट्रोनॉट्स भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स और बैरी विलमोर हैं। वे कुछ समय के लिए स्पेस में गए थे, लेकिन अब उन्हें फुल टाइम एस्ट्रोनॉट्स की तरह वहां कम से कम छह महीने बिताने पड़ सकते हैं। इस बीच, एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक चीनी रॉकेट के मलबे ने सुनीता विलियम्स सहित कई एस्ट्रोनॉट्स की जान खतरे में डाल दी। रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में चीन का एक रॉकेट आसमान में फट गया था, जिससे इसका मलबा चारों-ओर बिखर गया है। इस चीनी रॉकेट के मलबे के कारण कई अंतरिक्ष यात्रियों को जोखिम का सामना करना पड़ सकता है।
इस बीच, यूएस स्पेस कमांड ने कहा है कि फिलहाल ऐसा कोई जोखिम अभी नहीं दिख रहा है। चीन ने छह अगस्त को, ताइयुआन सैटेलाइट लांच सेंटर से यह रॉकेट लांच किया था। चीन का यह लॉन्ग मार्च 6ए रॉकेट सैटेलाइट्स को तैनात करने के ठीक बाद फट गया। रॉकेट 18जी60 सैटेलाइट लेकर गया था। अब इसके फटने से अंतरिक्ष में मलबे के 700 से अधिक टुकड़े बन गए। यह मलबा 1,000 से अधिक सैटेलाइट्स को प्रभावित कर सकता है।