बठिंडा। सात चरणों में हुए चुनावों के के नतीजे चार तारीख को आ गए हैं। चुनाव में कांग्रेस ने नौ सीटों पर जीत हासिल की है। दो सीट निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली है। वहीं तीन सीट आप पार्टी के खाते में गई है। पंजाब में सिर्फ एक ही सीट पर अकाली दल ने जीत दर्ज की है और वो है बठिंडा
इस चुनाव में पंजाब की 13 सीटों पर अकाली दल केवल एक ही सीट पर जीत हासिल कर पाई है। अकाली दल प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल ने इस सीट से 376558 वोट हासिल किए हैं। वहीं आप प्रत्याशी गुरमीत सिंह ने इस सीट पर 326902 वोट हासिल किए। दोनों प्रत्याशियों के बीच जीत का अंतर 326902 वोटों से था।
साल 2019 में हरसिमरत कौर को मिली थी जीत
पिछले आम चुनाव में इस सीट से अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल ने जीत हासिल की थी। उन्हें 492824 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को 471052 वोटमिले थे। जीत का अंतर जीत का अंतर 21772 मतों से था।