श्रीनगर। क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़िता के गांव का ही रहने वाला है।
पौड़ी गढ़वाल जिले की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग लड़की के साथ गांव के रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म किया है। शिकायत मिलने के बाद पहले राजस्व चैकी में मामला दर्ज किया गया था, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित करने के दिए थे निर्देशरू इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे द्वारा महिला संबंधी अपराध की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल थानाध्यक्ष सतपुली के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक प्रियंका नेगी को टीम गठित करने और त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया और फिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।