
मंगलवार को मीडिया से रूबरू हुए मुख्यमंत्री
बोले- मजबूत तथ्य सामने रखो सरकार किसी भी जांच के लिए तैयार
जल्द ही पूरे मामले से धुंध हटेगी, बादल छटेंगेे और तस्वीर होगी साफ
पुलिस की गिरफ्त में होगें सनावर व सुरेश राठौर
देहरादून। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पीसी की शुरुआत में वीबी जी राम जी अधिनियम के बारे में बताने के बाद उन्होंने उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दे अंकिता भंडारी मामले पर भी बोला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अंकिता के पिता से बात करूंगा। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, हम हर जांच के लिए तैयार हैं। सीएम धामी ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड बड़ी हृदय विदारक घटना थी। हमने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूरी कानूनी कार्रवाई की गई। तत्काल महिला आईपीएस की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई। पारदर्शी तरीके से पूरी जांच की गई।
एसआईटी ने सभी जानकारियों को एकत्र किया। आईपीएस पी रेणुका देवी एसआईटी को हेड कर रही थीं। एसआईटी ने हर पहलू को देखा, जिसके पास जो जानकारी है, वो तब भी मांगी गई थी। लोगों ने सीबीआई जांच के लिए अर्जी लगाई थी। मजबूत पैरवी के कारण तीनों को आजीवन कारावास की सजा हुई। सीएम धामी ने कहा कि अब सामने आए ऑडियो में कई लोगों के नाम लिए जा रहे हैं। ऑडियो की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। सच सामने आते ही सभी तरह की जांच के लिए तैयार हैं। कोई गलत काम करेगा या दोषी होगा, तो वो किसी कीमत पर छूट नहीं पाएगा। आज ऑडियो में एक नाम ले रहे हैं, कल किसी और का नाम लेंगे।
सीएम धामी ने कहा कि कहीं कोई षडयंत्र तो नहीं चल रहा? जरूर ऐसी बात है कि एक ऑडियो को लेकर देहरादून नहीं सीधे दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की गई। बवंडर बना दिया है। दोषियों को सजा मिली है, कोई और होता हो वो लोग उसका नाम जरूर बताते। एक ऑडियो में कहते हैं हत्या, दूसरे ऑडियो में आत्महत्या। कहीं कोई षड्यंत्र तो नहीं चल रहा। विरोध प्रदर्शन पर सवाल हुआ तो सीएम धामी ने पत्रकार से कहा कि अगर कल आपका नाम आ जाएगा तो क्या करेंगे। उसको सामने आकर जवाब देना चाहिए। जल्द धुंध हटेगी, बादल छटेंगे, तस्वीर साफ होगी।
जब सीएम से ये सवाल पूछा गया कि कुछ पार्टी नेता अलग बयान दे रहे हैं। इस पर सीएम ने कहा कि वो पार्टी का इंटरनल मैटर है, लेकिन इस तरह राज्य के अंदर भ्रम की स्थिति बना दी है। अंकिता भंडारी हमारी बेटी है। उसके लिए संघर्ष किया है। कोई दोषी एक दिन के लिए भी बाहर नहीं आया। एक नाम बोल दिया ऑडियो से। ऐसा ऑडियो पेपर लीक में भी सामने आया था। राज्य के अंदर माहौल खराब करके अपनी जमीन तलाश रहे हैं। हमारा स्टैंड क्लीयर है। मोबाइल बंद करके जाना, फिर ऑडियो रिकॉर्ड करना फिर सीधा दिल्ली जाना। एक सीधा षड्यंत्र है। उनके पास कुछ है तो भागे क्यों हैं।
सीएम धामी ने कहा कि सुरेश राठौर को बोला जा रहा है, आइए बताइए ये उनको बोला जा रहा है। मैं गारंटी के साथ कह रहा हूं कोई बचने वाला नहीं। जिनको जनता बाहर का रास्ता दिखा रही है, वो प्रदेश की बेटी को मुद्दा न बनाएं। सीएम धामी ने कहा कि सुरेश राठौर अब पार्टी में नहीं हैं। जिम्मेदार व्यक्ति हैं, वो जवाब दें। जिनको कड़वा प्रश्न पूछना है पूछें, मैं जवाब दूंगा। मैं यहां जवाब देने आया हूं। जब सीएम धामी से सवाल पूछा गया कि क्या पार्टी के अंदर कोई षड्यत्र चल रहा है आपके खिलाफ? इस पर उन्होंने कहा कि, ऐसा कुछ नहीं है। सभी का सहयोग है। वरिष्ठ और हाईकमान साथ हैं। ऐसी चीजें चलती रहती हैं। जब सीएम धामी से पूछा गया कि पुलिस को दोनों को पकड़ने में इतना समय क्यों लग रहा है? क्या हम ये समझें कि सब मामलों में ऐसी प्रक्रिया रहेगी? इस पर सीएम धामी ने कहा कि, पुलिस अपना काम कर रही है, नोटिस लगाए जा रहे हैं, मोबाइल लोकेशन निकाली जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेसवार्ता में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, भाजपा विधायक दिलीप रावत और भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार भी मौजूद रहे।
वीबी जी राम जी ये अधिनियम, मनरेगा का नाम सिर्फ बदलना ही नहीं है ग्रामीण इकाइयों को मजबूत करना है
देहरादून। मुख्य रूप से सीएम धामी भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वीबी जी राम जी (विकसित भारत- जी राम जी) विषय पर प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वीबी जी राम जी ये अधिनियम जो बना है, वो मनरेगा का नाम सिर्फ बदलना ही नहीं है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों और ग्रामीण इकाइयों को मजबूत करना है। साल 2047 विकसित भारत के लक्ष्य को विकसित ग्रामीण के साथ पूरा करना है। इस अधिनियम में तमाम प्रावधान किए गए हैं। जिसके तहत वेतन भुगतान साप्ताहिक होगी और देरी होने पर अतिरिक्त भुगतान दिया जाएगा।
सीएम धामी ने कहा कि किसानों के लिहाज से ये बिल काफी महत्वपूर्ण है। गांव की प्राथमिकताओं के आधार पर धनराशि जारी की जाएगी। 50 फीसदी काम ग्राम सभा के स्तर पर किए जाएंगे। तमाम श्रेणियों के तहत काम किए जायेंगे, जिससे ग्राम सभा के लोग भी मजबूत होंगे। इस बिल में महिलाओं के लिए तमाम प्रावधान किए गए हैं। भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए पारदर्शिता पर जोर दिया गया है। नई तकनीकों का भी इस्तेमाल किया गया है।
इस अधिनियम के तहत हिमालयी राज्यों में 90 फीसदी धनराशि केंद्र सरकार और 10 फीसदी राज्य सरकार वित्तीय सहयोग देगी। जिससे राज्य पर अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा। साथ ही ग्रामीण विकास की दिशा में बेहतर काम होगा। जब भी प्रधानमंत्री कोई भी बेहतर योजना लेकर के आते हैं, तो विपक्ष इसका विरोध करता है। पहले मनरेगा के समय में 50 दिन का काम मिलता था और तमाम जगहों पर अलग-अलग अनियमिताएं पाई गई। जबकि अब इस अधिनियम के तहत लोगों को अधिक दिन काम मिलेगा पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी।
जल संरक्षण, आपदा प्रबंधन, ग्रामीण विकास और संरचना उत्तराखंड राज्य के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में यह अधिनियम उत्तराखंड की ग्रामीण क्षेत्रों को और अधिक सशक्त बनाएगा। वीबी जी राम जी से गरीबों को रोजगार मिलेगा गांव का विकास होगा और विकसित भारत 2047 के लिए मजबूत नींव साबित होगी। क्योंकि इससे ग्राम सभाएं मजबूत होंगी। इस अधिनियम में 1 लाख 51 हज़ार करोड़ रुपए का बजट रखा गया है, जबकि पहले 88,000 करोड़ रुपए का ही बजट था।
अंकिता हत्याकांड पर कांग्रेस ने उठाई सीबीआई जांच की मांग
देहरादून। इंडियन नेशनल कांग्रेस ने एक्स पर लिखा- हम अंकिता भंडारी मर्डर केस में सीबीआई जांच की मांग करते हैं। उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की हत्या से पूरा देश हिल गया है और गुस्से में है। इस भयानक अपराध ने बीजेपी का असली चेहरा बेनकाब कर दिया है। अंत में उन्होंने लिखा- अंकिता, देश की बेटी, को ज़रूर न्याय मिलेगा! गौरतलब है कि अंकिता भंडारी मर्डर केस में वीआईपी का मामला इन दिनों तूल पकड़ा हुआ है। पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं। लोगों के इस मुद्दे पर जुड़ाव को कांग्रेस हर तरह से भुनाने में लगी है। धरना-प्रदर्शनों ने राज्य सरकार की नींद उड़ाई हुई है। सरकार के मंत्री तक इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं।



