
मोहाली में नए साल के पहले दिन गुरुवार को युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। युवक अपने भाई को बचाने के लिए पहुंचा था। उनके जीजा का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। विवाद के दौरान उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया। मृतक युवक मुकेश 26 जुझार नगर का रहने वाला था। वह विवाहित था। मुकेश की पत्नी लाल कुमारी को अभी तक उसकी मौत के बारे में नहीं बताया गया है। उसकी डेढ़ साल की बेटी है। थाना बलौंगी के एसएचओ इंस्पेक्टर पेरिविंकल ने बताया कि आरोपियों का सुराग जुटाया जा रहा है। उन्हें पकडऩे के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा लग रहा है। आरोपियों की तलाश के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मुकेश मोहाली के गांव बहलोलपुर में गोलगप्पे का काम करता था। वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला था। करीब 26 साल पहले परिवार मोहाली आया था। मुकेश के परिवार में पत्नी-बेटी के अलावा माता-पिता और छोटा भाई बृजेश व सबसे छोटी बहन राधा है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा लिया जाएगा।



