
तीनों विकासखण्डों से 800 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया प्रतियोगिता में भाग
रुद्रप्रयाग। संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिये संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से जनपद के अनेक विद्यालयों में विभिन्न संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्कृत समूहगान, संस्कृत नृत्य, संस्कृत नाटक, संस्कृत वाद-विवाद, संस्कृत आशु भाषण एवं श्लोक उच्चारण प्रतियोगिताओं में भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
14 नवम्बर को कनिष्ठ वर्ग और 15 नवम्बर को वरिष्ठ वर्ग की संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन जनपद के तीनों विकासखण्डों में किया गया। प्रत्येक आयोजन का शुभारम्भ वैदिक मंगलाचरण के साथ विधिवत रूप से किया गया। जनपद के तीनों विकास खण्डों जखोली, अगस्त्यमुनि एवं ऊखीमठ में आयोजित प्रतियोगिताओं में 800 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राबाइका अगस्त्यमुनि एवं डॉ जैक्सवीन स्कूल गुप्तकाशी में भी प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक आयोजित हुईं। सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा रुद्रप्रयाग एमआर मैंदुली ने बताया कि खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र आगामी 26 एवं 27 नवम्बर को आयोजित होने वाली जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतियोगिता अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में संपंन होगी। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रमों के संचालन में खण्ड संयोजक भगवती प्रसाद भट्ट, जगदम्बा प्रसाद चमोली, महामाया प्रसाद भट्ट, अरुण कुमार भट्ट, विनोद मियां, योगेश उनियाल, पंकज पंत, आशा देवी, पूजा, रोशनलाल विजल्वाण सहित अन्य का सहयोग रहा।



