
गुलाबगढ़ रोड स्थित गुप्ता कॉलोनी में एक पोते द्वारा अपनी दादी की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। गली नंबर 11 निवासी 22 वर्षीय आशीष सैनी पुत्र कुलदीप सैनी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रमुख सुमित मोर ने जानकारी देते हुए बताया कि आशीष सैनी की मां वीना सैनी ने बताया कि उनके पति और बड़ा बेटा घर के बाहर थे। उनकी सास गुरबचन कौर 85 और 22 वर्षीय बेटा आशीष घर पर थे। उनका बेटा आशीष शराब पीने का आदी था, जिसे परिवार रोकता था। शाम को जब वह घर आई तो कमरे का दरवाजा बंद था। जब उसने दरवाजा खटखटाया तो उसके बेटे असीस ने दरवाजा खोला और कहा कि उसकी दादी उसे शराब पीने से रोक रही थी। इसके कारण उसने गुस्से में आकर चाकू से उसकी हत्या कर दी।
जब वीना ने अंदर जाकर देखा तो उसकी सास की गर्दन में चाकू फंसा हुआ था और कमरे में खून बिखरा हुआ था। इस बीच उसका बेटा असीस मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद डीएसपी डेराबस्सी बिक्रमजीत सिंह बराड़ घटनास्थल पर पहुंचे। गुरबचन कौर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डेराबस्सी के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। थाना प्रमुख सुमित मोर ने बताया कि जिस चाकू से उसकी हत्या की गई है वह गर्दन में फंसा हुआ है, जो घरेलू चाकू लग रहा है। थाना प्रमुख ने कहा कि गर्दन पर कितनी बार वार किए गए हैं, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा।