उत्तराखंडदेहरादून

फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने दून में शुरू किया नया ऑफिस

कंपनी के पास 1600 से अधिक निवेश पेशेवरों की एक समर्पित टीम है, जो कई तरह के प्रोडक्ट्स को सपोर्ट करती है।

उत्तराखंड राज्य में अपने कामकाज को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम
देहरादून। भारत में काम कर रहे सबसे बड़े विदेशी फंड हाउस में शामिल, फ्रैंकलिन टेम्पलटन (इंडिया) ने देहरादून में अपने नए ऑफिस का उद्घाटन किया है। इसी के साथ उत्तराखंड राज्य में अपने कामकाज को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। इस उद्घाटन समारोह का आयोजन ऑफिस नंबर 102, पहली मंजिल, श्री राम आर्केड – 74, राजपुर रोड, देहरादून में किया गया था। इस मौके पर मोहित शर्मा, डायरेक्टर और को-सेल्स हेड, फ्रैंकलिन टेम्पलटन इंडिया, मौजूद थे।
उद्घाटन के मौके पर मोहित शर्मा ने कहा कि, “म्यूचुअल फंड्स, निवेश के कई लक्ष्यों को हासिल करने का एक प्रभावी तरीका है, जैसे लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन और महंगाई पर कंट्रोल करना। इसके अलावा, म्यूचुअल फंड्स निवेशकों को निवेश में डाइवर्सिफिकेशन (विविधता), प्रोफेशनल एक्सपर्टीज यानी विशेषता, कम लागत, टैक्स में बचत और बेहतर लिक्विडिटी जैसी कई सुविधाएं प्रदान करते हैं।
मोहित शर्मा ने आगे कहा कि, “हम इंडिया और भारत, दोनों के प्रति समर्पित हैं और देहरादून, उत्तराखंड में अपनी मौजूदगी बढ़ाने को लेकर उत्साहित हैं। यह शहर एसेट अंडर मैनेजमेंट के मामले में देश के टॉप 25 मार्केट्स में शामिल है। पूरे भारत से निवेशक हमारे साथ ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं, लेकिन अब देहरादून और आस-पास के शहरों के लोग हमारे निवेश सेवाओं का अनुभव व्यक्तिगत रूप से ले सकेंगे।”
77 सालों के दुनियाभर में निवेश अनुभव के साथ, फ्रैंकलिन टेम्पलटन की इंटरनेशनल लेवल पर बड़ी मौजूदगी है। कंपनी के पास 1600 से अधिक निवेश पेशेवरों की एक समर्पित टीम है, जो कई तरह के प्रोडक्ट्स को सपोर्ट करती है। 31 अगस्त 2025 तक, कंपनी दुनिया भर में 1.64 ट्रिलियन यूएस डॉलर (लगभग 144 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति का प्रबंधन (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) करती है।
भारत में फ्रैंकलिन टेम्पलटन की 29 साल पुरानी विरासत है, जिसमें 36 म्यूचुअल फंड स्कीमों में 1.21 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का औसत एसेट अंडर मैनेजमेंट है। इसके 3 मुख्य फंड – फ्रैंकलिन इंडिया लार्ज कैप फंड, फ्रैंकलिन इंडिया मिड कैप फंड और फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड का ट्रैक रिकॉर्ड 30 साल से अधिक का है, जबकि 18 फ्रैंकलिन टेम्पलटन फंडों ने अपनी शुरुआत के बाद 20 साल पूरे कर लिए हैं।
भारत की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट पिछले 10 सालों में लगभग छह गुना बढ़ गया है। 31 अगस्त 2015 को यह 12.56 लाख करोड़ रुपये था, जो 31 अगस्त 2025 तक बढ़कर 75.19 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इसका मतलब है कि सालाना 20 प्रतिशत की दर से ग्रोथ हुई है। फ्रैंकलिन टेम्पलटन को उत्तराखंड में म्यूचुअल फंड की मजबूत ग्रोथ की संभावना दिखती है, क्योंकि नए निवेशक इंडिया ग्रोथ स्टोरी (भारत के विकास की कहानी) का हिस्सा बनना चाहते हैं।
यह फंड हाउस राज्य में अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसका लक्ष्य है कि वह ज्यादा से ज्यादा निवेशकों तक पहुंचे, और उन्हें म्यूचुअल फंड में निवेश करने के फायदों के बारे में शिक्षित करे। फिलहाल, उत्तराखंड में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का औसत एसेट अंडर मैनेजमेंट 35,000 करोड़ रुपये से अधिक है। यह पैसा देहरादून, रुड़की और हरिद्वार जैसे प्रमुख शहरों में फैला हुआ है। यह संकेत देता है कि मिड से लॉन्ग टर्म में यहां अच्छी ग्रोथ होने के पूरे आसार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button