
देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस के आईपीएस लोकेश्वर सिंह का संयुक्त राष्ट्र से सम्बद्ध अंतरराष्ट्रीय संगठन में चयन हुआ है। जो भारत और राज्य के लिए गौरव का क्षण है।पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड कैडर के आईपीएस अधिकारी लोकेश्वर सिंह, जो वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), पौड़ी के पद पर कार्यरत हैं, का चयन संयुक्त राष्ट्र से सम्बद्ध एक अंतरराष्ट्रीय संगठन में हुआ है। यह चयन एक कठिन और प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है, जिसमें विश्वभर के योग्य अधिकारी भाग लेते हैं। लोकेश्वर सिंह 2014 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस)अधिकारी हैं। उन्होंने पिछले 11 वर्षों के दौरान उत्तराखण्ड पुलिस में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए राज्य की कानूनकृव्यवस्था, जनसुरक्षा को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने हरिद्वार, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ जैसे जिलों में उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं और वर्तमान में पौड़ी जनपद की पुलिस व्यवस्था का नेतृत्व कर रहे हैं।अब वे अपनी नई अंतरराष्ट्रीय भूमिका में संस्थागत अखंडता, शांति स्थापना और सतत विकास जैसे वैश्विक उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में योगदान देंगे। उनकी नियुक्ति न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि भारत और उत्तराखण्ड दोनों के लिए गौरव का अवसर है, क्योंकि इससे भारत का प्रतिनिधित्व और प्रभाव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगा। लोकेश्वर सिंह शीघ्र ही पुलिस मुख्यालय और राज्य सरकार को आवश्यक अनुमोदन के लिए आवेदन प्रस्तुत करेंगे। अनुमोदन प्राप्त होने के उपरांत वे उत्तराखण्ड कैडर से कार्यमुक्त होकर इस अंतरराष्ट्रीय संगठन में अपनी नई भूमिका का दायित्व संभालेंगे।
स्कूल जा रहे छात्रों पर ततैयों ने किया हमला,छात्रा की हालत गंभीर
पिथौरागढ।सीमांत जिला पिथौरागढ़ के डुंगरा गांव में स्कूल जा रहे छात्रों पर ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया। ततैयों के हमले से चारों छात्र गंभीर घायल हो गए। उनको अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से एक छात्रा को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि शनिवार को जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर डुंगरा गांव के दिव्यांशु (14), निशा (15), अनिकेत (13) और कमल सिंह (16) घर से राजकीय हाईस्कूल पाभैं के लिए निकले। रास्ते में पेड़ पर बने छत्ते से निकलकर ततैयों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। सभी अपनी जान बचाने के लिए भागे, लेकिन तब तक ततैयों ने उन्हें कई बार डंक मारकर घायल कर दिया।
इस घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने चारों को जिला अस्पताल पहुंचाया। दिव्यांशु, अनिकेत और कमल को प्राथमिक इलाज के बाद हालत ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई है। छात्रा निशा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक, छात्रा का बीपी लगातार गिर रहा था और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में उसे आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। डॉ. भागीरथी गर्ब्याल, पीएमएस जिला अस्पताल पिथौरागढ़ ने बताया कि ततैयों के हमले में घायल चार विद्यार्थी अस्पताल पहुंचे. तीन की हालत ठीक है। छात्रा की थोड़ी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। फिलहाल वह भी खतरे से बाहर है।