
हरिद्वार। दुष्कर्म मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय मं पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती 21 जुलाई को एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर बताया गया था कि प्रकाश केशव पुत्र केशव निवासी जुर्स कन्ट्री कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी मूल रूप से बिहार का निवासी है घटना के दिन से ही आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर बन्द कर दिया था जो लगातार अपने ठिकाने बदल के रह रहा था। पुलिस के अथक प्रयासों के बाद बीती शाम एक सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी आरोपी प्रकाश केशव को थाना सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।