
शहीद नायब सूबेदार गोपाल राम के आंगन की मिटटी सैन्य धाम के लिये संग्रहित
रुद्रप्रयाग। शहीद नायब सूबेदार गोपाल राम की स्मृति में उनके पैतृक ग्राम भणज में शहीद सम्मान यात्रा निकाली गई। इस दौरान सैन्य धाम के लिए उनके घर के आंगन से मिटटी संकलित की गई।
जिला सैनिक कल्याण विभाग के तत्वावधान में भव्य शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव-गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण जन यात्रा में सम्मिलित हुए और शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यात्रा के दौरान वातावरण गगनभेदी नारों से गूं उठा। इस अवसर पर शहीद के आवास से उनके आंगन की पावन मिट्टी को ताम्र कलश में संग्रहित किया गया। इस मिट्टी का उपयोग देहरादून में बन रहे सैन्य धाम में किया जाएगा, जहां प्रदेश के वीर शहीदों की स्मृति सदैव जीवित रहेगी। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला प्रशासन, तहसील प्रशासन तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दीप प्रज्वलन किया गया। इसके बाद शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। स्थानीय विधायक आशा नौटियाल ने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि शहीदों का बलिदान राष्ट्र की धरोहर है और हमें सदैव इन्हें याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा देश की सीमाओं की रक्षा के लिए हमारी सेना हर पल तत्पर रहती है। इन्हीं वीर सपूतों के कारण हम देश के भीतर शांति और सुरक्षा का अनुभव कर पाते हैं। शहीद की धर्मपत्नी श्रीमती सुलोचना देवी एवं ग्रामीणों ने विधायक आशा नौटियाल को यह प्रस्ताव भी दिया कि राजकीय इंटर कॉलेज भणज का नाम शहीद नायब सूबेदार गोपाल राम के नाम पर रखा जाए। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अगस्त्यमुनि भुवनेश्वरी देवी, भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सुमन जमलोकी, तहसीलदार ऊखीमठ प्रदीप नेगी, पूर्व सैनिक राय सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुमन नेगी, मंडल अध्यक्ष बृजमोहन नेगी सहित अन्य मौजूद थे।