उत्तराखंडदेश-विदेश

त्यौहारी सीजन को देखते हुये चलेगा विशेष निरीक्षण अभियान

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता अथवा खाद्य पदार्थों में मिलावट पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों-व्यापारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

मिलावट व शुद्धता न पाये जाने पर होगी कठोर कार्यवाही
रुद्रप्रयाग। जनपद के अंतर्गत सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में विशेष निरीक्षण अभियान चलाने के निर्देश खाद्य सुरक्षा तथा पूर्ति विभाग को दिये गये हैं। जैसी चार धाम यात्रा के सथ ही त्यौहारी सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की मिलावट की शिकायतें न आई। इस दौरान जो भी मिलावट करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिये कहा गया है।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि वर्तमान समय में चारधाम यात्रा गतिमान है एवं त्यौहारी सीजन भी प्रारम्भ हो चुका है। इस दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट एवं अन्य गड़बड़ियों की शिकायतें अधिक प्राप्त होती हैं। जनहित एवं उपभोक्ता सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक है कि जनपद में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों, किराना दुकानों, मिठाई विक्रेताओं, होटल, ढाबा एवं रेस्टोरेंट आदि का गहन निरीक्षण किया जाय। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगले 7 दिवसों के भीतर विशेष अभियान चलाकर निरीक्षण कार्यवाही की जाय तथा की गई कार्यवाही से अवगत कराना सुनिश्चित किया जाय। इस अभियान के अंतर्गत विशेष रूप से खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, स्वच्छता की स्थिति, निर्धारित दरों पर बिक्री, बिल-कैश मेमो उपलब्धता, माप-तौल की शुद्धता एवं लाइसेंस-पंजीकरण की स्थिति की जांच की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता अथवा खाद्य पदार्थों में मिलावट पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों-व्यापारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जनपदवासियों से भी अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की मिलावटी अथवा खराब गुणवत्ता वाली वस्तु की सूचना प्रशासन को उपलब्ध कराएं, ताकि समय पर आवश्यक कदम उठाए जा सकें।
ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवर खेतों को पहुंचा रहे भारी नुकसान
मदोला में जनता दरबार का आयोजन, 22 शिकायतें हुई दर्ज
रुद्रप्रयाग। विकास खंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत ग्राम पंचायत मदोला में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीण जनता 22 शिकायतें दर्ज कराई, जिनको निराकरण के लिये संबंधित विभागों के लिये भेजा गया।
प्रभागीय वनाधिकारी रजत सुमन एवं जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर की संयुक्त अध्यक्षता में जनता दरबार एवं जन संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत कोटी मदोला के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में विद्युत लाइन बहुत पुरानी है, जिससे स्थानीय लोगों को खतरा बना रहता है। उन्होंने लाइनों को बदलने की मांग की। इसके अलावा ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त सणगू-सारी-मदोला मोटरमार्ग की समस्या से अवगत कराया। कहा कि मोटरमार्ग के बदहाल होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विगत दिनों हुई अत्यधिक बारिश से गांव की क्षतिग्रस्त हुई नहरों के बारे में बताया और संबंधित विभाग से नहरों की मरम्मत करने की मांग की। इस मौके पर होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. दीपा तिलारा, ग्राम विकास अधिकारी आशीष रौथाण, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह, वन आरक्षी भूपेंद्र सिंह, धीरज बुटोला, आनंद सिंह बिष्ट सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button