
हरिद्वार। कार चोरी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास चुरायी गयी कार भी बरामद हुई है। आरोपी पीड़ित का ही दोस्त है जिसने दोस्ती की आड़ में कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
जानकारी के अनुसार बीती 30 अगस्त को निरंजनी वाटिका कनखल निवासी हिमांशु गुप्ता द्वारा थाना कनखल में अपनी कार (इगनिश) को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बारिश के दौरान रैन कोर्ट पहनकर चोरी कर लेने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास से सबूत जुटाने शुरू कर दिये। इस दौरान पुलिस ने प्रकाश में आए आरोपी को बीती शाम एक सूचना के आधार पर चुराई गई कार सहित दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अंकुर सैनी उर्फ महेश पुत्र विजय सिंह निवासी मॉडर्न कालौनी ज्वालापुर हरिद्वार बताया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी पीड़ित का ही दोस्त निकला जो चुराने के बाद नंबंर प्लेट बदल कर कार को तसल्ली से घुमा रहा था। फर्जी नम्बर प्लेट लगा कूट रचित कृत्य करने पर मुकदमें में धाराओं की बढोतरी कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।