उत्तराखंड

नियामक आयोग के समक्ष खुला उपभोक्ताओं की समस्याओं का पिटारा

वहीं उपभोक्ताओं द्वारा मौके पर उठाई गई विद्युत संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए यूपीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए।

आयोग ने उपभोक्ताओं को जागरूक करने को लेकर किया जनसंवा,
ऊखीमठ मेंएक दिवसीय जन-गोष्ठी “विद्युत नियामक आयोग आपके द्वार“ कार्यक्रम
रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग ने ऊखीमठ नगर में विद्युत उपभोक्ताओं के साथ सीधा संवाद किया। कार्यक्रम में जहां आयोग के सदस्यों व अधिकारियों ने विद्युत उपभोक्ता सेवाओं से संबंधित नियमों, विनियमों जैसे बिजली के नये कनेक्शन, बिलों के भुगतान, मीटरिंग एवं शिकायत निवारण की प्रक्रिया विषयक जानकारी दी। वहीं उपभोक्ताओं द्वारा मौके पर उठाई गई विद्युत संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए यूपीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए।
ऊखीमठ में आयोजित एक दिवसीय जन-गोष्ठी “विद्युत नियामक आयोग आपके द्वार“ कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने प्रतिभाग किया। जनगोष्ठी का प्रमुख उद्देश्य आयोग द्वारा उपभोक्ताओं को उत्तराखण्ड पॉवर कॉरपोरेशन लि के लिए अब तक बनाए गये विनियमों की जानकारी उपभोक्ताओं तक पहुंचाना था। बिजली संबंधी सामान्य शिकायतों का निस्तारण किया गया। जन गोष्ठी में 50 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। गोष्ठी में विभिन्न विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतें जैसे कि नया विद्युत संयोजन, स्थापित क्षेत्र में नये विद्युत लाइन, क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों को दुरूस्त करने, पोल व विद्युत लाइन हटाने, बिल संशोधन, पुराने कनेक्शन कटवाने, नया ट्रंासफार्मर स्थापित करने आदि के संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से कई शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। आयोग के सदस्य (तकनीकी) ने यूपीसीएल के अधिकारियों को शेष शिकायतों का यथाशीघ्र निस्तारण करके अनुपालन आख्या आयोग को प्रस्तुत करने का निर्देश दिए।
इस मौके पर नियामक आयोग के सदस्य विधि अनुराग शर्मा, सदस्य तकनीकी  प्रभात किशोर डिमरी, सदस्य (तकनीकी) के साथ ही आयोग के सचिव नीरज सती, निदेशक (वित्त), दीपक पाण्डे, निदेशक गौरव शर्मा, संयुक्त निदेशक यशवर्द्धन डिमरी, उप निदेशक दीपक कुमार, उप निदेशक, सहायक निदेशक विधि शिवांकू भट्ट के साथ ही यूपीपीसीएल के अधिशासी निदेशक संजय टम्टा, अधीक्षण अभियंता व सीजीआरएफ के तकनीकी मेंबर रघुराज सिंह, उपभोक्ता मेंबर अर्जुन सिंह बिष्ट, अधिशासी अभियंता मनोज सती, सहायक अभियंतागण व यूपीसीएल के तमाम कर्मचारी भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button