एशिया कप 2025 के मैचों का समय बदला, जानें अब कितने बजे से शुरू होंगे मुकाबले
आगामी एशिया कप के 19 मैचों में से 18 – फाइनल सहित – स्थानीय समयानुसार शाम 6.30 बजे

नई दिल्ली। आगामी एशिया कप के 19 मैचों में से 18 – फाइनल सहित – स्थानीय समयानुसार शाम 6.30 बजे (खाड़ी मानक समय) शुरू होंगे, जो मूल समय से आधे घंटे पहले होगा। सितंबर में – जब टूर्नामेंट खेला जाएगा – दिन के दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने और देर शाम तक ऐसे ही रहने की उम्मीद है। इतनी भीषण गर्मी में खेलने से बचने के लिए, क्रिकेट बोर्डों ने मैचों के समय को थोड़ा आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था। प्रसारकों से यह अनुरोध किया गया और उन्होंने बदलावों पर सहमति जताई। इसका मतलब है कि सभी दिन-रात्रि मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे। इस बदलाव से अप्रभावित एकमात्र मैच टूर्नामेंट का एकमात्र दिन का मैच है – 15 सितंबर को अबू धाबी के जायेद क्रिकेट स्टेडियम में यूएई और ओमान के बीच मुकाबला। अफगानिस्तान और हांगकांग 9 सितंबर को अबु धाबी में आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेंगे।