उत्तराखंड

मसूरी में दूकान गिरी व होटल को हुआ नुकसान

लगतार हो रहे भूस्खलन से लोग दहशत में

मसूरी में दूकान गिरी व होटल को हुआ नुकसान
लगतार हो रहे भूस्खलन से लोग दहशत में
मसूरी। उत्तराखंड में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है। भारी बारिश के कारण पूरे उत्तराखंड में इस समय आपदा जैसे हालत बने हुए है। नदी और नाले उफान पर है। लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कतें पहाड़ी इलाकों में हो रही है। मंगलवार 12 अगस्त को मसूरी में जहां एक दुकान ढह गई तो वहीं होटल को भी नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के मुताबिक मसूरी नगर पालिका के वार्ड नंबर 12 में होटल वाइल्ड फ्लावर के पास दलबीर सिंह गुसाईं की सालों की पुरानी दुकान है, जो 12 अगस्त सुबह को अचानक से भरभराकर गिर पड़ी। इसके अलावा दुकान से लगा होटल भी खतरे की जद में आ गया है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार पूरी रात से रुक-रुककर हो रही मूसलाधार बारिश ने जमीन को कमजोर कर दिया था। सुबह जैसे ही लोग नींद से जागे, तभी एक ज़ोरदार आवाज ने पूरा इलाका को दहला दिया। लोगों ने घरों से बाहर आकर देखा तो दलबीर सिंह की दुकान मलबे में तब्दील हो चुकी थी।
इस हादसे में जहां दुकान को पूरी तरह नुकसान पहुंचा है तो वहीं दुकान की बगल में स्थित होटल को भी आंशिक रूप से क्षति पहुंची है। दुकान के गिरने से वहां रखे सारे सामान, फर्नीचर और निर्माण सामग्री बर्बाद हो गई है। गुसाईं को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।
घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार कमल राठौर खुद मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने मलबे का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल की स्थिति की समीक्षा की और उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने की बात कही। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र संभावित भूस्खलन की चपेट में आ सकता है। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति की आपदा के नियमों के तहत मदद की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button