उत्तराखंडराजनीति

भाजपा के शांति ज्येष्ठ व सविता बनी निर्विरोध कनिष्ठ प्रमुख

प्रमुख पद के लिए भाजपा से भुवनेश्वरी व कांग्रेस से गायत्री के बीच सीधा मुकाबला

भाजपा के शांति ज्येष्ठ व सविता बनी निर्विरोध कनिष्ठ प्रमुख
प्रमुख पद के लिए भाजपा से भुवनेश्वरी व कांग्रेस से गायत्री के बीच सीधा मुकाबला
रुद्रप्रयाग। भाजपा ने मन्दाकिनी अगस्त्यमुनि ब्लॉक में ज्येष्ठ प्रमुख एवं कनिष्ठ पद बिना लड़े ही जीत कर बड़ी बढ़त हासिल कर दी है, जबकि प्रमुख पद पर भाजपा की भुवनेश्वरी देवी का कांग्रेस की गायत्री देवी से सीधा मुकाबला होगा। सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख तथा कनिष्ठ प्रमुख पद को लेकर नामांकन का दिन था। भाजपा की ओर से प्रमुख पद पर भुवनेश्वरी देवी तथा कांग्रेस की ओर से गायत्री देवी ने अपना नामांकन कराया। ज्येष्ठ प्रमुख पद पर भाजपा से शान्ति प्रसाद चमोला तथा कष्ठि प्रमुख पद पर सविता भण्डारी ने अपना नामांकन कराया।
कांग्रेस तथा निर्दलीय की ओर से कोई भी नामांकन नहीं कराया गया, जिससे भाजपा प्रत्याशियों का ज्येष्ठ प्रमुख एवं कनिष्ठ प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। सुबह से ही भारी बारिश के कारण कई मोटर मार्ग बन्द हो गए, जिसकी वजह से प्रमुख एवं ज्येष्ठ प्रमुख पद के दावेदारों को ब्लॉक मुख्यालय तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़कों के बन्द होने का खामियाजा कांग्रेस प्रत्याशियों को उठाना पड़ा। वे निर्धारित समय तक नामांकन स्थल पर नहीं पहुंच पाए। ज्येष्ठ तथा कनिष्ठ प्रमुख पद पर जीत हासिल कर भाजपा के हौसलें बुलन्द हैं। ज्येष्ठ प्रमुख बने शान्ति प्रसाद चमोला ने दावा किया कि प्रमुख पद पर भाजपा की एकतरफा जीत होगी। उन्होंने 30 से अधिक सदस्यांे के समर्थन का दावा किया। वहीं कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हरीश गुसाईं ने कहा कि भाजपा खोखले दावे कर रही है। सदस्यों को दबाव में लाने की रणनीति के तहत सदस्यों की संख्या को बढ़-चढ़ाकर बताया जा रहा है। कांग्रेस के पास प्रमुख पद जीतने के लायक सदस्यों का समर्थन है। 14 अगस्त को हम यह साबित कर देंगे। वहीं, ज्येष्ठ तथा कनिष्ठ प्रमुख पद पर कांग्रेस की ओर से नामांकन न होने के लिए उन्होंने भारी बारिश के कारण सड़कों के बन्द होने तथा उनकी बदहाली को जिम्मेदार बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button