उत्तराखंड

23 वर्षो बाद बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर निकली मां दुर्गा

केदारघाटी के न्यालसू रामपुर स्थित है मां दुर्गा का मंदिर

23 वर्षो बाद बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर निकली मां दुर्गा
केदारघाटी के न्यालसू रामपुर स्थित है मां दुर्गा का मंदिर
रुद्रप्रयाग। केदारघाटी के न्यालसू रामपुर के ग्रामीणों की आराध्य शक्तिपीठ मां दुर्गा देवी “त्वंने देवी“ अपने मूल स्थान मंदिर के गर्भगृह से डोली में विराजमान होकर बाहर आ गई है। माता की दिवारा यात्रा सोमवार से प्रारंभ हो गई है। माता की उत्सव डोली ने प्रथम दिन ग्रामीणों को आशीर्वाद देकर गांव में रात्रि विश्राम किया।
बता दें कि 23 वर्षो के बाद शक्तिपीठ मां दुर्गा देवी बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर जा रही हैं। माता के मूल स्थान मंदिर में विद्वान आचार्यों ने अनुष्ठान पूजा हवन किया, जिसके बाद माता की उत्सव डोली को भव्य रूप देकर विशेष पूजा के बाद गर्भगृह से भक्तों के दर्शनार्थ लाया गया। देवी की उत्सव डोली गांव में ही रात्रि विश्राम करेगी। इस अवसर पर सैकड़ों की तादात में ग्रामीण एवं दूर-दराज गांव से आए भक्त मौजूद रहे। ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष व बच्चे सभी पारंपरिक परिवेश में नजर आए। वहीं माता के जयकारों से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो उठा। शक्तिपीठ मां दुर्गा देवी दिवारा यात्रा समिति अध्यक्ष मोहन सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार प्रातः मंदिर में विशेष पूजा हवन कर माता की उत्सव डोली का श्रृंगार किया गया। तत्पश्चात सभी दिवारा यात्रियों को पूजा में भगवान क्षेत्रपाल एवं माता के पश्वा ने यात्रा शुभारंभ का आशीर्वाद दिया। यात्रा का शुभारंभ हो गया है। कुछ दिन माता गांव में ही भ्रमण कर भक्तों को आशीर्वाद देगी। उसके बाद केदारघाटी के विभिन्न मठ मंदिरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर अपने यात्रा पड़ाव बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होगी। दिवारा यात्रा समिति सचिव प्रेम गोस्वामी ने बताया कि 23 वर्षों बाद देवी बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर निकली हैं, जिसको लेकर समस्त ग्रामीणों में उत्साह बना हुआ है। माता की उत्सव डोली न्यालसू रामपुर में विश्राम कर गांव का भ्रमण कर अगले पड़ावों के लिए प्रस्थान करेगी। इस अवसर पर समिति संरक्षक दिनेश सिंह रावत, उपाध्यक्ष मुकेश सिंह रावत, विजय सिंह गजवान, कोषाध्यक्ष खुशाल सिंह रावत, प्रमोद सिंह रावत, शांति प्रकाश रावत सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button