
मुंबई। प्रो कबड्डी लीग (PKL) का 12वां सत्र 29 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इसकी घोषणा आयोजक मशाल स्पोर्ट्स की ओर से बुधवार को की गई। प्रो कबड्डी लीग के लीग कमिश्नर और मशाल स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अनुपम गोस्वामी ने कहा, “हमें पीकेएल सीजन 12 की शुरुआत की तारीख की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इस बार की रिकॉर्ड-तोड़ नीलामी में 10 खिलाड़ियों पर एक करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगी, जिससे यह सत्र अब तक का सबसे प्रतिस्पर्धी होने का संकेत दे रहा है। हम दर्शकों के लिए कबड्डी एक्शन का एक और रोमांचक अध्याय लाने के लिए उत्साहित हैं।”
प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 की बहुप्रतीक्षित खिलाड़ी नीलामी 31 मई और एक जून को मुंबई में हुई थी, जहां रिकॉर्ड 10 खिलाड़ियों ने एक करोड़ रुपये से अधिक के अनुबंध प्राप्त किए। ग्यारह रोमांचक सीजन की सफलता के बाद, पीकेएल अब एक नए और रोमांचक अध्याय में प्रवेश करने जा रहा है। सीज़न 12 के स्थल और अन्य विवरण जल्द ही घोषणा की जाएगी। हरियाणा स्टीलर्स ने पिछले सीजन का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में हरियाणा स्टीलर्स पहले खिताब को बरकरार रखने के इरादे से लीग में उतरेगी। उल्लेखनीय है कि प्रो कबड्डी लीग से भारत के देशी खेल कबड्डी और इसके खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक नई पहचान मिली है।