देश में बैठे गद्दारों को मोहरा बना रहा विदेशी ताकतें,
अंग्रेजो की फूट डालो और शासन करो की नीति को नहीं होने दिया जायेगा सफल,
रुद्रप्रयाग। हिमालय लाडली एवं अखंड भारत शक्ति पीठ ट्रस्ट अध्यक्ष साध्वी विचित्र रचना ने कहा कि विदेशी ताकतें देश में बैठे गद्दारों को मोहरा बनाकर हानि पहुंचाने का षड़यंत्र रच रही हैं। उनकी मंशा है कि कोई न कोई ऐसा मुद्दा बनाया जाए, जिससे देश को हानि पहुंचाकर बर्बाद किया जा सके। अंग्रेजों की फूट डालो और शासन करो की नीति का प्रयोग जनता पर करने का प्रयास किया जा रहा है, जो सफल नहीं होगा।
यहां जारी बयान में हिमालय लाडली एवं अखंड भारत शक्ति पीठ ट्रस्ट अध्यक्ष साध्वी विचित्र रचना ने कहा कि आज देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। देश के वैज्ञानिक अंतरिक्ष में इतिहास रच रहे हैं। हर गरीब को सम्मान से जीने का हक मिल रहा है। किसानों की उन्नति के लिए नये-नये कार्य किये जा रहे हैं। केन्द्र की मोदी सरकार हर वर्ग का ध्यान रखते हुए नई-नई योजनाएं और नये-नये कानून लाकर राष्ट्र का विकास कर रही है, लेकिन देश के भीतर कुछ ऐसे भी गद्दार हैं, जो विदेशी ताकतों का मोहरा बनकर देश को हानि पहुंचाने की तैयारी में हैं, उनकी इस मंशा को मोदी सरकार पूरा नहीं होने देगी। देश का विकास इन लोगों को रास नहीं आ रहा है। ये चाहते हैं कि विदेशी ताकतें देश को हानि पहुंचाकर देश की गरीब जनता का शोषण कर सकें और देश को बर्बादी की ओर धकेला जाए। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों की एक नीति सब को याद होगी कि फूट डालो और शासन करो। आज वही नीति का प्रयोग किया जा रहा है। तथाकथित किसान आंदोलन के नाम पर एक बार फिर से देश को जलाने का प्रयास विदेशी फंडिंग से किया जा रहा है। हिमालय लाडली ने कहा कि देश के सच्चे किसान सड़कों पर उतरकर या फिर सोशल मीडिया की ताकत से इन विदेशी ताकतों को कमजोर कर सकते हैं। देश का किसान मोदी सरकार के साथ खड़ा है और इन विदेशी ताकतों की मंशाओं को कभी पूरा नहीं होने देगा।