सामाजिक
राहुल गांधी ने रायबरेली पहुंचकर बनवाई दाढ़ी, नाई को जब दिए इतने रूपये तो देखती रह गई भीड़
जहां राहुल गांधी ने अपनी दाढ़ी ठीक कराई। हालांकि इस दौरान उन्हें एसपीजी के जवान घेरे रहे। इसी बीच वहां कुछ युवा पहुंच गए और उन्होंने राहुल को भावी प्रधानमंत्री कहकर संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने मौजूद वहां युवकों से बात भी की।
लालगंज।राहुल गांधी नामांकन के बाद आज रायबरेली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ प्रचार किया। राहुल गांधी ने प्रचार के बाद एक नाई की दुकान पहुंचकर दाढ़ी बनवाई। जब राहुल दाढ़ी बनवा रहे थे तो वहां उनके समर्थकों की भीड़ लग गई।
मिथुन की हेयर कटिंग की दुकान पर पहुंचे राहुल
राहुल गांधी का काफिला लालगंज से जाते समय अचानक बृजेंद्र नगर मोहल्ला स्थित मिथुन की बाल कटिंग की दुकान पर रुक गया। जहां राहुल गांधी ने अपनी दाढ़ी ठीक कराई। हालांकि इस दौरान उन्हें एसपीजी के जवान घेरे रहे।
इसी बीच वहां कुछ युवा पहुंच गए और उन्होंने राहुल को भावी प्रधानमंत्री कहकर संबोधित किया तो उन्होंने सपा की टोपी लगाए गौरव यादव नामक युवक को अपनी जेब से टॉफी निकाल कर दी। इसके बाद राहुल गांधी ने नाई को दाढ़ी सेट करने के 500 रुपये दिए। इसके बाद राहुल गांधी आगे के सफर के लिए रवाना हो गए।